Breaking News

लोजपा प्रत्याशी के तौर पर बाबूलाल शौर्य परबत्ता के चुनावी मैदान में ठोकेंगे ताल




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : लोजपा ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. इस कड़ी मे भाजपा सहित अन्य दलों के बागियों को भी लोजपा उम्मीदवार बना रही है. पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को खगड़िया से लोजपा उम्मीदवार बनाये जाने की खबर है. जबकि भाजपा के जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य ने भी एनडीए के घटक दलों में से पार्टी के लिए सीट नहीं बनने की स्थित में आक्रमक तेबर अपना लिया है. मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल शौर्य जिले के परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोजपा के उम्मीदवार होगें. बताया जाता है कि लोजपा ने बाबूलाल शौर्य को सिंबल दे दिया है और वे 16 अक्टूबर को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे.

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज बिहार के पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. इसके पूर्व रेणु कुशवाहा जदयू में रही थीं और करीब 9 वर्षों तक नीतिश कैबिनेट में मंत्री रह चुकी है. लेकिन वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले वे मंत्री पद और जदयू से इस्तीफा दे दिया था. जिसके उपरांत वो भाजपा में शामिल हो गई और वर्ष 2014 में उनके पति विजय कुमार सिंह मधेपुरा से भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे. हलांकि उस चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली. रेणु कुशवाहा वर्ष 1999 के चुनाव में जदयू की टिकट पर  जीत दर्ज कर खगड़िया संसदीय क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. 

दूसरी तरफ भाजपा के जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य के नाम की चर्चाएं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के संभावित प्रत्याशियों में थी. लेकिन यह सीट जदयू की सीटिंग सीट रही थी और इस बार भी एनडीए के घटक दलों के बीच परबत्ता की सीट जदयू कोटे में चली गई. जिसके बाद टिकट के लिए बाबूलाल शौर्य ने लोजपा की तरफ रूख कर लिया.

Check Also

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

error: Content is protected !!