Breaking News
IMG 20201014 WA0013

सोशल : तुम आज के बाद मेरे किसी पोस्ट पर कमेंट नहीं करोगे…




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दल एवं प्रत्याशी के समर्थकों की हलचल तेज हो गई है. विभिन्र प्रत्याशियों के समर्थकों में कुछ ऐसे में शख्स भी हैं जो वर्तमान राजनीतिक हालात में राजनीति के दो ध्रुवों पर खड़े हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर आपस में मित्रवत संबंध भी ऱखते है. सोशल मीडिया पर ऐसे ही दो समर्थको की भिड़ंत का एक रोचक मामला सामने आया है. उल्लेखनीय है कि डॉ विवेकानंद खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में कूदने वाले अपने भाई ई. धर्मेन्द्र के पक्ष में सोशल मीडिया के माध्यम से कैंपेन चला रहे हैं. डॉ विवेकानंद का भाजपा नेता रामानुज चौधरी के साथ मधुर संबंध रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों की दोस्ती वर्षों पुरानी है. विगत विधानसभा चुनाव में रामानुज चौधरी जब भाजपा की टिकट की कवायद में लगे हुए थे तो दोनों साथ ही उड़नखटोला से दिल्ली रवाना हुए थें.

इस बीच बुधवार की सुबह डॉ विवेकानंद का फेसबुक पर बेरोजगारी की समस्या को लेकर एक पोस्ट आया और उन्होंने लोगों से बेरोजगारी पर चर्चा करने की बात कही. माना जा रहा है कि उनका पोस्ट कहीं ना कहीं प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सरकार पर निशाना था. ऐसे में भाजपा नेता रामानुज चौधरी कहां रूकने वाले थे, उन्होंने इस पोस्ट पर टिप्पणी कर चुटकी ले ही ली.

IMG 20201014 WA0008

जिसका जबाव देते हुए डॉ विवेकानंद ने यहां तक लिख डाला कि ‘तुम आज के बाद मेरे किसी भी पोस्ट पर कमेंट नहीं करोगे”. बहरहाल भाजपा नेता रामानुज चौधरी फेसबुक के इस पोस्ट को अपने प्रोफाइल से शेयर करते हुए अपने नाराज मित्र को मनाने की फरियाद लगा रहे हैं.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!