Breaking News

दिगंबर तिवारी, पन्नालाल पटेल, नागेन्द्र त्यागी ने दाखिल किया नामांकन पर्चा




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के अलौली, खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मंगलवार को कुल 7 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस क्रम में मंगलवार को अलौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1 एवं खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता विधानसभा  निर्वाचन क्षेत्र से 2 – 2 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. 

मंगलवार को खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अंगिका समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर शुभांकर कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उदय शंकर ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि अलौली विधानसभा सभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजेश कुमार सदा के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है. 

उधर मंगलवार को परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के तौर पर दिगंबर प्रसाद तिवारी एवं रालोसपा के प्रत्याशी के तौर पर अंगद कुमार कुशवाहा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. जबकि बेलदौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के तौर पर पन्नालाल सिंह पटेल एवं जाप प्रत्याशी के तौर पर नागेन्द्र सिंह त्यागी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था और जिले में अबतक कुल 12 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया जा चुका है.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!