Breaking News
IMG 20201013 020029 463

बोले डॉ संजीव, सिर्फ चुनाव ही नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतना भी है मकसद मेरा




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के परबत्ता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी के तौर पर डॉ संजीव कुमार के द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल करने के दौरान उनके समर्थकों के बीच खासा उत्साह देखा गया. गौरतलब है कि एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार परबत्ता के निवर्तमान जदयू विधायक आर एन सिंह के पुत्र है. इस दौरान पूर्व मंत्री आर एन सिंह एवं भाजपा के परबत्ता विधानसभा प्रभारी सह एमएलसी रजनीश कुमार सिंह भी मौजूद थे.

IMG 20201013 WA0000



जदयू प्रत्याशी के तौर पर डॉ संजीव कुमार के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करने के उपरांत गोगरी के भगवान हाई स्कूल में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. वहीं जदयू प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि वे नेता बनकर नहीं बल्कि बेटा बनकर आये हैं और उनका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों का दिल जीतना है. साथ ही उन्होंने निवर्तमान विधायक आर एन सिंह के कार्यकाल के विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र का नेतृत्व मातृत्व की भावना से किया.

IMG 20201013 WA0003IMG 20201013 WA0002



मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कंचन पटेल, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक व प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता मिश्रा, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमीर शर्मा, मनमन बाबा, सुजीत चौरसिया, लाल बिहारी चौरसिया, कुमार रवि, बिनोद झा, करूणेश मिश्रा, मो अफरोज खान, मो तशोबर आलम सहित एनडीए के घटक दलों के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!