
बोलीं जदयू प्रत्याशी, तकनीकी शिक्षण संस्थान की स्थापना होगी प्राथमिकता
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : खगड़िया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सोमवार को जदयू प्रत्याशी के तौर पर निवर्तमान विधायक पूनम देवी यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसके पश्चात शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं मंच का संचालन जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया.
मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार पूनम देवी यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वर्ष 2005 से पहले विकास नाम की कोई चीज नहीं थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिला सहित पूरे बिहार में विकास हुआ है और दूसरे प्रदेश में बिहारियों का सम्मान बढ़ा है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गति को और भी तेज करने के लिए राजग गठबंधन के नेता नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने एक बार फिर अपनी जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा.
वहीं उन्होंने खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में विकास हुआ है और वे क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो भी कार्य शेष बच गये हैं, उन्हें भी पूर्ण कर खगड़िया को विकास के मायने में और भी आगे ले जाने का उनका प्रयास जारी रहेगा. इस कड़ी में खगड़िया में भी आईटीआई, पॉलिटेेक्निक, इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज सहित कृषि महाविद्यालय की स्थापना जैसे काम उनकी प्राथमिकता होगी.
सभा को पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता, सत्यवीर, साम्बवीर यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार , हम के जिलाध्यक्ष संजय यादव, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, वीआईपी के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र मंडल, जिला परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण, जदयू के पूर्व राज्य परिषद् सदस्य दीपक सिन्हा व उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, भाजपा के प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह, जितेन्द्र यादव, प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून चौधरी, जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुलेख प्रसाद यादव, ई. मोहम्मद क्याम उद्दीन, राजनीति प्रसाद सिंह, जनार्दन प्रसाद यादव, सुनील कुमार बबलू, शम्भु झा, चन्दन कश्यप, अवधेश मंडल, अशोक यादव, कवि नन्देश निर्मल, सुनिता यादव, प्रशांत कुमार, सिकेन्द्र मंडल आदि ने भी सम्बोधित किया. मौके पर वकील ठाकुर, मनीष चौधरी, राम सिंह, डाक्टर धीरेन्द्र यादव, हरेराम यादव, अमित प्रिंस, मिथुन राम, विपीन यादव, श्रवण ठाकुर, केदार चौरसिया, मोहम्मद इसराफिल, राजेश यादव, अखिलेश यादव, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.