दुर्गा पूजा को लेकर परबत्ता में शांति समिति की बैठक आयोजित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह, सीओ अंशु प्रसून, थानाध्यक्ष प्रियरंजन समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और मेला समिति से जुड़े लोग उपस्थित थे.
वहीं अधिकारियों ने बताया कि कोविड 19 और चुनाव आचार संहिता को मद्देनजर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा का सिर्फ पूजा होगा और इसके अतिरिक्त किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जायेगा. साथ ही बताया गया कि तोरणद्वार का निर्माण एवं लाउडस्पीकर बजाने पर भी प्रतिबंधित होगा. वहीं मंदिर परिसर में मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था तथा लोगों के बीच दो गज की दूरी का पालन करने की बातें भी कही गई.
साथ ही मंदिर में किसी तरह के मेले का आयोजन नहीं होने व भीड़ पर पूरी तरह की रोक रहने की जावकारी दी गई. वहीं कहा गया कि पूजा स्थल के आसपास खाद्य पदार्थ या अन्य सामग्रियों के दुकानदार या किसी भी तरह का स्टॉल नहीं लगेगा. साथ ही वहां किसी तरह के प्रसाद का वितरण नहीं होगा और दुर्गा पूजा समिति या आयोजक किसी भी प्रकार से आमंत्रण पत्र जारी नहीं करेंगे. बैठक में कई जनप्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता, मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.