
राजनीतिक दलों की सभा में होने वाले खर्च पर वीडियो सर्विलांस टीम की रहेगी नज़र
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में प्रतिनियुक्त व्यय पर्यवेक्षक विनोद कुमार (डिप्टी कमिश्नर) एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण सह एकाउंटिंग टीम प्रबंधन कोषांग,स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ़्लाइंग स्क्वाड टीम, वीडियो सर्विलांस टीम के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा व्यय पर्यवेक्षक को बताया गया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में एफएस/एसएसटी पूरी सक्रियता से काम कर रही है और अब तक किसी अभ्यर्थी/प्रत्याशी के द्वारा आचार संहिता उलंघन का मामला सामने नही आया है. वहीं उन्होंने बताया कि विधानसभावार एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सूचना या शिकायत मिलने पर तथ्यों व पहलुओं की जांच करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें.
उल्लेखनीय है कि कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए इस बार अभ्यर्थी की व्यय सीमा को बढ़ा कर 28 लाख कर दिया गया है. सभा आयोजित करने वाले राजनीतिक दल एकल खिड़की व्यवस्था के तहत सभा के लिए अनुमति लेंगे और राजनीतिक दलों की सभा पर होने वाले खर्च पर वीडियो सर्विलांस टीम की नज़र रखेगी.
बैठक में व्यय पर्यवेक्षक ने की गयी तैयारियों से संतुष्टि व्यक्त किया. मौके पर उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्त्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.