Breaking News
IMG 20201007 WA0001

बैठक : कोरोना काल में सादगी के साथ की जाएगी मां भगवती की पूजा-अर्चना




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शारदीय नवरात्र को लेकर जिले के परबत्ता प्रखंड के अतिप्राचीन सिद्ध पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी के प्रांगण में उमेश चन्द्र झा की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी नियमों का पालन करने को लेकर ग्रामीणों का समर्थन मिला तथा सादगीपूर्वक शारदीय नवरात्रि मनाने का निर्णय लिया गया.IMG 20201007 WA0000

मौके पर पूजन व्यवस्था को लेकर ग्यारह सदस्यीय कमिटी का भी गठन किया गया. जिसमें सचिव के रूप में सिंधु मिश्र व शशिशेखर झा एवं सदस्य के रूप में रमण मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, कौशल कुमार मिश्र, राजीव कुमार झा, मनीष झा, आलोक झा, रजनीश मिश्र, नटवर मिश्र, विनय कुमार मिश्र, चन्द्र किशोर मिश्र, रमण झा को जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं बताया गया कि कमिटी की तरफ से सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग की खास व्यवस्था होगी तथा मंदिर परिसर में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.

शारदीय नवरात्रि के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करना प्राथमिकता होगी. जबकि पूजन के समय एक ही थाली में विशिष्ट प्रसाद भक्त गण मां के दरबार में लाएगें. देवी प्रतिमा स्थापित होने के समय महिला एवं बच्चे का मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा. अष्टमी के दिन डाली संकल्प बारी-बारी से किया जायेगा और कुंवारी कन्या पूजन के समय मंदिर में सिर्फ कुंवारी कन्या ही रहेगी. कुंवारी कन्या पूजन के बाद मंदिर परिसर में कतारबद्ध कर कुंवारी कन्या को नवैध दिया जाएगा. जबकि बली प्रदान संकल्प में छागड़ के साथ एक ही व्यक्ति का प्रवेश होगा. विसर्जन के समय देवी प्रतिमा के समीप आचार्य एवं पंडित रहेंगे.

IMG 20200917 WA0007

मौके पर शंभू नाथ मिश्र, अश्विनी मिश्र, प्रियवर्त नारायण मिश्र, विकास मिश्र, राजेश मिश्र, मीहिर गौतम, अभय कांत मिश्र, जयचंद्र मिश्र, दीपनारायण मिश्र, अभय कुमार मिश्र, धनंजय झा, वीरेंद्र मिश्र, सुदर्शन झा, धीरेन्द्र मिश्र, नारायण मिश्र, फूलचंद मिश्र, राकेश झा, संतोष झा, राजेश मिश्र, सुशील झा, कौशल किशोर मिश्र, रूद्र प्रकाश मिश्र, पंकज झा, उत्कर्ष गौतम, निर्मल मिश्र, अमरकांत मिश्र, संतोष कुमार झा, विमल मिश्र, विलाश झा, सपन झा, बरूण कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!