Breaking News
IMG 20201005 WA0000

बाइक से बेगूसराय जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर गांव के समीप एन एच 31 पर रविवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इसके पूर्व घटना की सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल भेज गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हादसे के शिकार बने युवक की पहचान भागलपुर जिले के साहेबगंज मिलकोठी निवासी एसडीओ आफिस में पदस्थापित जमादार श्रवण कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रुप में हुई है. बताया जाता है कि प्रवीण कुमार बीएड का फार्म भरने को लेकर भागलपुर से बेगूसराय मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान पसराहा थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर सतीशनगर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया.

IMG 20200917 WA0007

पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!