लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीशनगर गांव के समीप एन एच 31 पर रविवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इसके पूर्व घटना की सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल भेज गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसे के शिकार बने युवक की पहचान भागलपुर जिले के साहेबगंज मिलकोठी निवासी एसडीओ आफिस में पदस्थापित जमादार श्रवण कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रुप में हुई है. बताया जाता है कि प्रवीण कुमार बीएड का फार्म भरने को लेकर भागलपुर से बेगूसराय मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान पसराहा थाना क्षेत्र के एन एच 31 पर सतीशनगर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया.
पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

