
हत्या कर शव को गायब कर दिया था अपराधी, नदी में मिली सिर कटी लाश
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के पीपड़पांती गांव में रविवार सुबह एक सिर कटी शव नदी में तैरता हुआ देखे जाने की खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई. खबर मिलते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना पसराहा पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तेतरी धार पीपडरपांती धार पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
उधर परिजनों ने पीपड़पांती निवासी 50 वर्षीय कालीचरण सिंह उर्फ कालों सिंह का शव होने का दावा किया. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम अपराधियों ने तेतरी धार में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी और शव को गायब कर दिया था. घटना को लेकर पसराहा थाना की पुलिस दो दिनों से शव को ढूंढने का प्रयास कर रही थी. इस क्रम में शनिवार को भी गोताखोरों की टीम दिनभर शब को खोजने में लगी रही थी. जबकि रविवार को सुलिस गेट खुलते ही तेतरी धार का पानी कम होने से कालीचरण सिंह का लाश पानी में तैरता हुआ मिला.
पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर शनिवार को पसराहा पुलिस ने कालीचरण सिंह हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना में कुल 12 के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.