लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एक एएनएम की मौत बिजली के करंट से हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि 50 वर्षीय एएनएम जयंती कुमारी स्वास्थ केन्द्र के बगल में ही रहती थी. शुक्रवार को क़रीब 11 बजे बिजली के उपकरण से पानी गर्म करने के पश्चात बिजली का स्वीच ऑफ किए बगैर ही बिजली उपकरण को छू लेने से वे हादसे का शिकार हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि जयंती कुमारी पसराहा थाना क्षेत्र के भौरकांठ गांव की निवासी थी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

