लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विश्व शांति के प्रणेता, अहिंसा के पुजारी व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 151वीं एवं देश के विकास और किसानों के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की 116वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारियों को द्वारा दोनों महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
मौके पर जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि आज भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के विचारों की प्रासंगिकता बनी हुई है साथ ही उनके द्वारा सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बातें कही गई.
इस अवसर पर जिले में 3 नवंबर हो होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी के मद्देनजर समाहरणालय परिसर में एनसीसी के बच्चों के द्वारा मतदान श्रृंखला बनाई गई. साथ ही मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई. इस क्रम में 3 नवंबर के मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी हेतु मतदाताओं को प्रेरित किया गया. मौके पर जिला स्तरीय कई अधिकारियों सहित विभिन्न शाखाओं के कर्मी उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


