Breaking News
IMG 20201001 WA0010

परबत्ता के सीओ ने मृतका के परिजन को सौंपा चार लाख का चेक




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला पंचायत के डुमरिया खुर्द जागृति टोला में 24 सितंबर 2019 को फन्टूस मंडल की सात वर्षीय पुत्री डेजी कुमारी की मौत बाढ़ की पानी में डूबने से हो गई थी. घटना के उपरांत गुरुवार को आपदा अनुदान के तहत अंचलाधिकारी अंशू प्रसून ने अंचल कार्यालय में मृतका की मां बुलबुल देवी को चार लाख का चेक सौंपा.

उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष बाढ से आमजन जीवन काफी प्रभावित रहे थे. बताया जाता है कि कई मृतकों के परिजन को अनुदान के तहत मिलने वाला राशि अबतक नहीं मिल सका है. मामले पर सीओ ने बताया है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर परबत्ता अंचल में बारी-बारी से मृतक के परिजन को चेक सौंपा जा रहा है और नियमानुसार शेष बचे सभी मृतक के परिजन को चेक प्रदान किया जाएगा.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!