Breaking News
IMG 20201001 WA0009

खगड़िया : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटरों को किया जा रहा जागरूक




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : चुनाव में मतदाताओं की अधीक से अधीक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां तेज़ हो गई है. इस क्रम में गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पक आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा 80 साल से ऊपर के मतदाताओं के घर जा कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बुनियाद केंद्र के तत्वावधान में भी इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

IMG 20201001 WA0006



उल्लेखनीय है कि जीविका के द्वारा लगातार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार को सदर प्रखंड के माडर में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही जीविका के संकुल संघ के द्वारा क्लस्टर फैसिलिटेटर को 3 नवंबर को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. वहीं बताया गया कि मतदान करना सबकी जिम्मेवारी है और हर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर बल दिया गया.

मौके पर बताया गया कि जिन इलाके में मतदान का प्रतिशत कम रहता है,वहां मतदान प्रतिशत में बढ़ाने के लिए जीविका दीदियां जमीनी स्तर पर काम करने में जुटी हुई हैं. वे ग्रामीण महिलाओं को मतदान का महत्व बताकर उन्हें अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं.

IMG 20200917 WA0007

साथ ही आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा भी अभिभावक व परिवार के सदस्यों को पत्र लिख कर व उनके लिए मास्क बना कर मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है. उधर टोला सेवकों के द्वारा भी दीवार लेखन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

IMG 20201001 WA0007IMG 20201001 WA0008

उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!