Breaking News

11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरने से संपर्क में आया किशोर, मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के दरियापुर भेलवा पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार एक किशोर के शरीर पर गिरने से उनकी मौत हो गई है. ग्रामीणों से  मिली जानकारी के मुताबिक दरियापुर भेलवा पंचायत के वार्ड 9 पंडित टोला निवासी बीरवल पंडित के 14 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार नयागांव पंचखुंटी ढाला स्थित दुग्ध संग्रहक केंद्र पर दूध देकर नयागांव हाईस्कूल के बगल के रास्ते से अपना घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान विद्युत प्रवाहित 11000 वोल्ट का तार युवक के शरीर पर जा गिरा. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. 


घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस सहित अंचलाधिकारी अंशु प्रसून भी घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. इधर घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया.

Check Also

पैसे नहीं थे, लेकिन विश्वास था ! मजबूत इरादों की नींव पर मेडिकल कॉलेज

पैसे नहीं थे, लेकिन विश्वास था ! मजबूत इरादों की नींव पर मेडिकल कॉलेज

error: Content is protected !!