Breaking News
IMG 20180715 WA0000

रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में तीन बाइक सवार की मौत,दो घायल

लाइव खगड़िया : जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर शनिवार को दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई.वहीं दो अन्य के घायल होने की खबर है.जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.IMG 20180715 WA0001मिली जानकारी के अनुसार एनएच 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर ढाला के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बेगूसराय जिले के बड़ी बलिया निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद टोनी एवं मधेपूरा जिले के खोसरी गांव निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद राशिद की मौत हो गई. बताया जाता है कि मोहम्मद टोनी बड़ी बलिया से मानसी एवं मोहम्मद राशिद मधेपूरा से बेगूसराय एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था.इसी दौरान वे हादसे के शिकार हो गये.हलांकि दुर्घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.लेकिन इलाज के क्रम में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.IMG 20180606 WA0003दूसरी तरफ जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर रोहरी ढाला के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में ठाठा गांव निवासी 42 वर्षीय विपत मंडल की मौत हो गई.हादसे में परबत्ता प्रखंड के तेमथा गांव निवासी अंकित कुमार एवं ठाठा गांव के जद्दू मंडल के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.जिनका इलाज चल रहा है.बताया जाता है कि दोनों घायल बाइक से डॉक्टर के यहां जा रहे थे.इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.बहरहाल जिले की सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है.IMG 20180708 WA0003

इसे भी पढें :कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्रों ने बनाया प्राचार्य को बंदी,जमकर किया नारेबाजी

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!