लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : चुनाव में बेहतर तालमेल के मद्देनजर जिले में सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त रूप से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. . इस बीच सोमवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान EVM/VVPAT से संबंधित हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी और साथ ही विधि व्यवस्था संधारण के बारे में भी जानकारी दिया गया. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षुओं को बताया गया कि उन्हें क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केन्द्रवार ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना है, जो भेद्यता के कारक है और उनका नाम एवं पता उल्लेखित करना है. जिसे अधिसूचना निर्गत होने के 5 दिन के भीतर पूर्ण करनी है. ताकि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कर उसका प्रतिवेदन भेजा जा सके.
वहीं बताया गया कि मतदान के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रथम विजिट में ही मॉक पोल प्रमाण पत्र की एक प्रति पीठासीन पदाधिकारी से प्राप्त कर लेना है. पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों का प्रथम चरण कार्य भेद्यता मैपपिंग होगा. प्रत्येक मतदान क्षेत्र में आने वाले गांव में सतत रूप से गमन करना तथा भेद्य क्षेत्रों व समुदायों की पहचान करना उनका काम होगा . भेद्य दो समुदायों के बीच विश्वास बढ़ाने हेतु सेक्टर पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भेद्य क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से आवागमन करेगी तथा वस्तु स्थिति की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को देती रहेगी.
मौके पर उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, डीआरडीए के निदेशक शहादत हुसैन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी राज ऐश्वर्या, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज देव राम व कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

