
देखते ही देखते बुझ गया घर का चिराग, इकलौता यशवंत की डूबने से मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कोलवारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 के तेहाय गांव निवासी राधे शर्मा व प्रीति कुमारी के इकलौते पुत्र यशवंत की मौत मलहोरी धार में डूबने से हो गई . ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ढ़ाई वर्षीय यशवंत गेंद खेल रहा था. इसी दौरान वो बारिश की पानी से भरा मलहोरी धार में लुढ़क गया. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से यशवंत को मलहोरी धार से बाहर निकाला गया. बताया जाता है कि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. यशवंत की मां प्रीति कुमारी की चित्कार से आस पास के लोगों की आंखें भी नम हो जा रही है. एकलौते पुत्र के वियोग में मां रह रह कर बेहोश हो जा रही है. उधर घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी अंशु प्रसून भी तेहाय गांव पहुंचे और मृतक के परिजन को संत्वाना दिया. सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजन को नियमानुसार आपदा अनुदान की राशि दी जाएगी.