किसान बिल को वापस लेने की मांग को लेकर किसान विकास मंच का प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : किसान बिल के विरोध में विभिन्न संगठनों के द्वारा किेेये गए भारत बंद के दौरान शुक्रवार को किसान विकास मंच के बैनर तले किसानों ने एनएच 31 को जाम कर प्रदर्शन किया. इसके पहले बिहार किसान मंच के द्वारा शहर के रेड क्रॉस से जुलूस निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए एनएच 31 पर पहुंचा और वहीं सड़क को अवरूद्ध कर मार्ग को जाम कर दिया गया.
प्रदर्शनकारी कृषि संबंधित लाये गए तीन विधेयक को वापस लेने, उद्योगपति के कॉर्पोरेट खेती को बन्द करने, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के संशोधन को रद्द करने सहित एक देश एक कृषि मंडी के नाम पर बिचौलियां को बढ़ावा देना बन्द करने की मांग कर रहे थे.
मौरे पर किसान विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू, सूर्य नारायण वर्मा, अनिल यादव, अशोक यादव, राजेश निकला, योगेंद सिंह, नागेश्वर चौरसिया, दयानंद शाह, सिकदर् यादव, रवि चौरसिया आदि उपस्थित थे.