किसान बिल के विरोध में जाप का प्रदर्शन, किया NH-31 जाम
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव के नेतृत्व में कृषि संबंधित नये अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर बलुवाही बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के हाथों बिक चुकी है और देश को पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के हाथों गिरवी रखने की तैयारी चल रही है. साथ ही उन्होंने नये किसान बिल का विरोध करते हुए कहा कि सरकार किसानों का दुश्मन बन बैठी है और किसान के मेहनत पर पानी फेर कर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान बिल लाया गया है.
इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि सरकार फसल का न्यूनतम मूल्य समाप्त कर किसान के साथ सौतेलापन जैसा व्यवहार कर रही है और सरकार उद्योगपतियों को किसान से काफी कम कीमत में फसल खरीदकर स्टाॅक करने की खुली छूट दे दिया है. ऐसे में जब कभी बाजार में उस समान की किल्लत होगी तो उद्योगपति उस सामान को ज्यादा कीमत पर बाजार में बेचने का काम करेगी.
मौके पर प्रदेश सचिव सह नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी, छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार, किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, कोशी कॉलेज छात्रलसंघ के कोषाध्यक्ष राजा कुमार, जाप नेता कविरंजन यादव, रामदेव यादव, श्रीकांत पौद्दार, कृष्णदेव गुप्ता, पवन दास, पृथ्वी तांती, पप्पू राम , चमरू सदा, भूपेंद्र सदा, कैलाश सदा, पप्पू राम, राजेंद्र सदा, छात्र नेता अभिषेक कुमार, हर्षवर्धन, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.