शिक्षक की गिरफ्तारी पर भड़के छात्र, रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कोचिंग सेंटर के शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार व उनकी गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने चित्रगुप्तनगर थाना के समीप जमकर नारेबाजी किया. साथ ही आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने परमानंदपुर के समीप एनएच 31 को जाम कर शिक्षक के गिरफ्तारी का विरोध किया.
आक्रोशित छात्र पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये शिक्षकों की रिहाई की मांग कर रहे थे. मौके पर शहर के कोशी साइंस क्लासेज के संस्थापक तथा शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ कोरोना संक्रमण काल में बाजारों में सोशस डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा व लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. जिसकी तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं है. दूसरी तरफ स्कूल व कोचिंग के संचालक जब बच्चों का भविष्य को संवारने की कोशिश करते हैं तो शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है.
उधर छात्र-छात्राओं के घंटों हंगामे के बीच प्रशासनिक पहल के बाद गिरफ्तार शिक्षकों को रिहा कर छात्रों के आक्रोश को शांत कराया गया. जिसके उपरांत चित्रगुप्तनगर थाना के समीप सहित एनएच 31 पर के सड़क जाम को हटाया गया.