Breaking News

डाक विभाग का आधार स्पेशल ड्राइव, बनाया गया 105 का नया आधार कार्ड




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पूर्वी क्षेत्र के जनरल पोस्ट मास्टर अनिल कुमार (आईपीएस) के निर्देश पर बेगूसराय डाक प्रमंडल में ‘आधार स्पेशल ड्राइव’ चलाया जा रहा है. इस क्रम में अबतक बेगूसराय डाक प्रमंडल में कुल 105  नया आधार कार्ड बनाया गया है. जबकि  454 पुराने आधार कार्ड में विभिन्न त्रुटियों को सुधार गया है.

उल्लेखनीय है कि कई उपभोक्ता के द्वारा आधार कार्ड नहीं होने या फिर आधार कार्ड में खामियां होने की बात  सामने आने के बाद पोस्ट मास्टर जनरल ने ‘स्पेशल ड्राइव” चलाने का निर्देश दिया था. अब तक मिले विभिन्न लक्ष्यों को हासिल करने में अव्वल रहे बेगूसराय डाक प्रमंडल के कर्मचारी ‘आधार स्पेशल ड्राइव’ में जुट चुके हैं. 

उधर सहायक डाक अधीक्षक अरूण कुमार गांधी व आशुतोष कुमार, डाक निरीक्षक रजनीश कुमार व दीपक साह बेगूसराय प्रमंडल  के डाक कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि ड्राइव में बेगूसराय जिले के 11 डाकघर एवं खगड़िया जिले के 6 डाकघर शामिल है और खगड़िया एमडीजी, कोशी कॉलेज, मानसी, महेशखूट, परबत्ता और चौथम उप डाकघर में स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है.

Check Also

खगड़िया के 6 बाल वैज्ञानिक कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत बाल विज्ञान मेला में करेंगे प्रर्दशन

खगड़िया के 6 बाल वैज्ञानिक कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत बाल विज्ञान मेला में करेंगे प्रर्दशन

error: Content is protected !!