Breaking News

बीएसएफ जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बीएसएफ के जवान रामाधार साह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पहुंचने पर वहां मौजूद हर की आंखें नम हो गई. बताया जाता है कि परमानंद साह के 54 वर्षीय पुत्र रामाधार साह आसाम नगालैंड के बीमापुर में बीएसएफ कॉंस्टेवल के पद पर कार्यरत थे. जिनकी मृत्यु गत रविवार को हृदयगति रूक जाने के कारण हो गई. उनके पार्थिव शरीर को लेकर बीएसएफ के हेड कमान्डर रविन्द्र सिंह तथा अकबर चौधरी के नेतृत्व में 17 जवानों की टीम नगालैंड से बीती रात करीब 1 बजे जिले के नन्हकू मंडल टोला स्थित सैनिक लाईन होटल पहुंची और सुबह 4 बजे जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव दुर्गापुर लाया गया. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. बुधवार को सुबह 8 बजे जवान का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंगेर गंगा घाट ले जाया गया. जहां बीएसएफ के जवानों ने उ्न्हें सलामी दिया.

विधायक पूनम देवी यादव भी मुंगेर घाट पहुंच कर जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रामाधार साह एक सच्चे निष्ठवान वीर जवान थे, जो अपने जीवन की अंतिम सांस तक राष्ट्र सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे. 

उधर जवान के निधन पर रहीमपुर मध्य पंचायत के कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान , मुखिया मक्खन साह, पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण कुमार यादव,  समाज सेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरूण प्रसाद, पूर्व मुखिया रीना कुमारी, कनीय वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार, डाक्टर संतोष कुमार संत, सरपंच देवनन्दन साह, वीर प्रकाश यादव, पैक्स अध्यक्ष मधुकर सिंह, समीर सिंह, टुन्नू सिंह, विकास कुमार सिंह, नव युवक संघ के अध्यक्ष रघुवंश कुमार यादव, बशिष्ठ पोद्दार, अंकेश कुमार, डॉक्टर रंजन साह, विभूति कुमार ज्वाला, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, राहुल पोद्दार आदि मे गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!