KCDA का चुनाव स्थगित,कुल 12 में से 11 सदस्यों ने लिया नामांकन वापस,1 का पर्चा रद्द
लाइव खगड़िया : बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला इकाई ‘खगड़िया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन’ का जिला स्तरीय पदों के लिए रविवार को आयोजित होने वाले चुनाव के रद्द हो जाने की सूचना मुख्य चुनाव पदाधिकारी किशोर कुमार रवि ने संगठन के प्रदेश महासचिव को दिया है.उल्लेखनीय है कि बीते दिनों 8 जुलाई को हुए संगठन के आमसभा में चुनाव का निर्णय लिया गया था.जिसके तहत 9 एवं 10 जुलाई को नामांकन,12 जुलाई को नामांकन वापसी एवं 13 जुलाई को स्कूटनी की तारीख तय की गई थी.जबकि 15 जुलाई को मतदान की प्रक्रिया अपनाई जानी थी.लेकिन इसके पूर्व ही चुनाव पर ग्रहण लग गया.इस संदर्भ में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने संगठन के प्रदेश महासचिव को लिखे पत्र में कहा है कि नामांकन अवधि के दौरान संगठन के विभिन्न 6 पदों के लिए 12 सदस्यों द्वारा अपने-अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था.लेकिन नाम वापसी के दिन इसमें से कुल 11 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया.जबकि शेष बचे एक प्रत्याशी का वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के कारण उनका नामांकन स्वत: रद्द हो गया.ऐसी स्थिति में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने 15 जुलाई के चुनाव को स्थगित करते हुए प्रदेश महासचिव से उचित दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया है.दूसरी तरफ नामांकन के उपरांत विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा अपने-अपने नामांकन को वापस लेने से दवा व्यवसायियों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है.वहीं मामले को लेकर कई तरह की बातें सुनी व सुनाई जा रही है.
इसे भी पढें : बाइक की डिक्की तोड़ उच्चकों ने उड़ाये 1 लाख 32 हजार