कृषि संबंधित अध्यादेश को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भाकपा माले एवं फरकिया मिशन के द्वारा कृषि संबंधी अध्यादेश को वापस लेने की मांग सहित अन्य समस्याओं को लेकर अलौली के प्रखंड कार्यालय के समीप मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व माले के जिला संयोजक सह मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया. इसके पूर्व प्रदर्शनकारियों ने ग्राम कचहरी परिसर से जुलूस की शक्ल में हॉस्पीटल रोड , बस स्टैंड , मेन रोड आदि मार्गों का भ्रमण कर सात सूत्री मांगों को लेकर जमकर नारे लगाये.
मौके पर माले नेता किरण देव यादव ने गरीब व दिव्यांगो महिलाओं को राशन कार्ड व राशन मुहैया नहीं करने, विभिन्न मद् का लंबित राशि का भुगान नही होने पर आक्रोश व्यक्त किया. वहीं उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर तक राशन कार्ड निर्गत नहीं होने पर प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कृषि अध्यादेश को काला कानून बताते हुए कहा कि इसका विरोध जारी रहेगा.
मौके पर महेन्द्र यादव , अर्जुन साह , जामुन साह , पिंकी , प्रियंका , कविता , कंचन , अरजी देवी , आसमां देवी , कृष्णा देवी फूलो देवी , रंजू देवी , बबीता देवी , निभा , सुमन , सुलेना , रेखा , किरण देवी , पोयम , सुलेखा ममता , कर्ति , रिंकी , पवन देवी , वीणा पूनम आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
