Breaking News
IMG 20200921 WA0010

जनता का आशीर्वाद मिलता रहा तो मॉडल खगड़िया बनाने का संकल्प होगा पूरा




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखण्ड के भदास उत्तरी पंचायत में 1 करोड़ 20 लाख 54 हजार की लागत से भदास से धुशमुरी बिशनपुर पार्ट वन 3.100 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.

IMG 20200917 WA0007

मौके पर विधायक ने कहा कि इस सड़क की जर्जरता के कारण आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब सड़क निर्माण हो जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि जनता का प्यार, आशीर्वाद, सहयोग व समर्थन मिलता रहा तो वे आगे शेष बचे कार्यों को पूर्ण करते हुए मॉडल खगड़िया बनाने के अपने संकल्प को पूरा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि रणवीर-पूनम पीड़ितों की सेवा व सहायता करने में सदैव तत्पर रहें हैं और रणवीर यादव और पूनम देवी यादव के नाम से खगड़िया जिला की पहचान है और इसे बरकरार रखने की जरूरत है.

मौके पर जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह, डा जनार्दन प्रसाद, पूर्व मुखिया चन्द्र मणि सिंह, मुखिया गुड्डू पासवान, महावीर यादव, ललन कुमार यादव, चन्दन झा, अजीत कुमार आजाद, संजय, सुजीत पटेल, कुन्दन कुमार यादव, तिलों सदा, श्रवण ठाकुर, अरूण साह,ललन गुप्ता, पूर्व मुखिया राजेश महतो, सरपंच राजन प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!