लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी अनुज्ञप्तिधारियों को अपने शस्त्रों का सत्यापन 25 अगस्त तक करवाना था. लेकिन वैसे अनुज्ञप्तिधारी जो किसी कारण से निर्धारित तिथि तक अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं करा सके थे, उन्हें जिला प्रशासन एक और मौका दिया है. जिला दंडाधिकारी के द्वारा शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए एक बार फिर तिथि व स्थल निर्धारित किया हैं.
देखें शस्त्र के प्रकार, सत्यापन की निर्धारित तिथि व स्थल
शस्त्र के भौतिक सत्यापन का समय 11 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम 1959 एवं आयुष अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई करने का सख्त निर्देश जारी किया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


