Breaking News
IMG 20200920 WA0000

जर्जर सड़क व भ्रष्ट व्यवस्थाओं के विरोध में निकाला गया पैदल मार्च




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर की जर्जर सड़क व भ्रष्ट व्यवस्थाओं के विरोध में रविवार को पैदल मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व न्यू भारत मिशन (एनबीएम) के अध्यक्ष उदय शंकर ने किया. पैदल मार्च में शहर के राजेंद्र प्रसाद चौक से प्रारंभ हुआ, जो स्टेशन रोड, बखरी बस स्टैंड होते हुए नगर सुरक्षा बाँध तक पहुंचा और फिर वहां से वापस होते हुए पुनः राजेंद्र प्रसाद चौक तक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में बदल गया.

IMG 20200917 WA0007



इस अवसर पर न्यू भारत मिशन के अध्यक्ष सह एसीटी के जिला संयोजक उदय शंकर ने कहा कि स्टेशन रोड के साथ नगर परिषद् व जिले में जब तक ऐसी कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार व्याप्त रहेगी, तब तक उनकी लड़ाई अनवरत जारी रहेगी. पैदल मार्च मे ई. धर्मेंद्र, न्यू भारत मिशन के जिला सचिव सह संयोजक अमरजीत कुमार सिंह, मुकेश सिंह, सौरभ कुमार, मदनमोहन सिंह, अजीत सिंह, गरीब साह, संजय कुमार, सतीश कुमार, ए के सिंह, अर्जक संघ के धर्मेंद्र सहनी, सुधीर सिंह आदि ने भाग लिया.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!