Breaking News
IMG 20200919 WA0001

सेवा सप्ताह : महादलित बस्ती के बच्चों के बीच कॉपी, कलम व मिठाई का वितरण




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत के नवटोलिया गांव के महादलित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सेवा सप्ताह के अवसर पर बच्चों के बीच कॉपी, कलम तथा मिठाइयां बांटी गई. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के जिला मंत्री संजीत कुमार साह और जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय के द्वारा किया गया.

IMG 20200917 WA0007

वहीं भाजपा के जिला मंत्री और जिला मीडिया प्रभारी ने संयुक्त रूप से कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकास की तेज रफ्तार मिली है. मौके पर सरपंच बहादुर सदा, मंडल महामंत्री गौतम कुमार, चंद्रशेखर राम, श्रीकांत मंडल, मनोज शर्मा ,दिलीप सिंह ,तारनी पौदार, नागो पासवान अादि उपस्थित थे.

IMG 20200919 WA0002

दूसरी तरफ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों को गति देने हेतु भाजयुमो के बेला मंडल की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता बेला मंडल अध्यक्ष जय नारायण यादव ने किया.

इस अवसर पर अलौली विधानसभा प्रभारी रमाकांत रजक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन छोटू कुमार के द्वारा किया गया. वहीं बेला मंडल अंतर्गत के सभी 8 शक्ति केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया. मौके पर बिहार राज्य परिषद सदस्य डोमन सदा, कमल किशोर केसरी, भाजपा के जिला मंत्री मनिंदर आदि उपस्थित थे.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!