Breaking News

सेवा सप्ताह : महादलित बस्ती के बच्चों के बीच कॉपी, कलम व मिठाई का वितरण




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत के नवटोलिया गांव के महादलित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के सेवा सप्ताह के अवसर पर बच्चों के बीच कॉपी, कलम तथा मिठाइयां बांटी गई. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के जिला मंत्री संजीत कुमार साह और जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय के द्वारा किया गया.

वहीं भाजपा के जिला मंत्री और जिला मीडिया प्रभारी ने संयुक्त रूप से कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकास की तेज रफ्तार मिली है. मौके पर सरपंच बहादुर सदा, मंडल महामंत्री गौतम कुमार, चंद्रशेखर राम, श्रीकांत मंडल, मनोज शर्मा ,दिलीप सिंह ,तारनी पौदार, नागो पासवान अादि उपस्थित थे.

दूसरी तरफ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों को गति देने हेतु भाजयुमो के बेला मंडल की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता बेला मंडल अध्यक्ष जय नारायण यादव ने किया. 

इस अवसर पर अलौली विधानसभा प्रभारी रमाकांत रजक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन छोटू कुमार के द्वारा किया गया. वहीं बेला मंडल अंतर्गत के सभी 8 शक्ति केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया. मौके पर बिहार राज्य परिषद सदस्य डोमन सदा, कमल किशोर केसरी, भाजपा के जिला मंत्री मनिंदर आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!