
PM मोदी के जन्मदिन पर BJP कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई व जलाये दीप
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया. जिसको लेकर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने किया. इस क्रम में शहर के हृदय स्थल राजेंद्र चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर पीएम मोदी के जन्मदिन को मनाया. साथ ही चौकी हनुमान मंदिर, सन्हौली दुर्गा स्थान, बलुआही के शिव मंदिर, साईं मंदिर, बजरंगबली मंदिर में 70 दीप जलाकर नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गई.
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने किया. इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा के महामंत्री रवि सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, खगड़िया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, सनौली मंडल रूपेश कुमार, खगड़िया विधानसभा प्रभारी कंचन पटेल, चुनाव सेल के संयोजक सह मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह, महिला मोर्चा के अध्यक्ष वंदना कुमारी, शिक्षक मंच के संयोजक प्रभाकर कुमार, प्रभात बूथ अध्यक्ष राजकुमार, नंदू कुमार, कन्हैया कुमार, प्रतीक प्रियंक, राकेश कुमार, सन्हौली मंडल महामंत्री कुंदन कुमार, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजय मेहता, राजेश कुमार, रणवीर कुमार, प्रह्लाद कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, नगर मंत्री अभिनंदन कुमार, अमित कुमार, युवा नगर अध्यक्ष धीरज कुमार, कुलदीप आनंद आदि उपस्थित थे.