लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले सदर प्रखंड के होमगार्ड ऑफिस से चन्द्रनगर रांको आरइओ पथ तक 1 करोड़ 17 लाख 26 हजार की लागत से दो किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य तथा 69 लाख 44 हजार की लागत से गौड़ाशक्ति आरइओ पथ से चातर रेलवे रिटायर्ड बांध काली स्थान तक 2.100 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्याशस स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा मंगलवार को किया गया.
मौके पर विधायक ने कहा कि यह दोनों ही सडक जर्जर होने के कारण आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब सड़क निर्माण से आवागमन में हो रही कठिनाई दूर हो जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सड़क, पुल- पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, सामुदायिक भवन आदि जैसे वादे के मुताबिक सर्वांगीण विकास किया गया है. साथ ही ने बाढ़-सुखाड़, ठंढ़, आगजनी, सड़क व नाव दुर्घटना जैसे आपदा-विपदा की घड़ी में भी सदैव सेवा व सहायता के लिए तत्पर रहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक रणवीर यादव का जो सम्मान व सेवा करने का उत्कृष्ट इतिहास रहा है, उसे वे और उनका परिवार बेखूबी निभा रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पायदान पर प्रतिष्ठापित हुआ है और देश में बिहारियों का सम्मान बढ़ा है.
मौके पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव, समाजसेवी सत्येयूवीर यादव, आजाद पासवान, पंसस प्रतिनिधि मनोज कुमार तांती, मुखिया प्रतिनिधि कारेलाल यादव, सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव, जवाहर कुमार, चन्द्र कांत वर्मा, नरेश वर्मा, उप मुखिया विपीन सहनी, धर्मेन्द्र यादव, राजेश गांधी, नवीन साह, रंजन ठाकुर, डा रामबली परवाना, वार्ड सदस्य राजकुमारी देवी, पूनम देवी, पूर्व सरपंच राजीव राय, शालीग्राम राय, राजेश सिंह, पवन तिवारी, संदीप साह, मुकेश वर्मा, वालेश्वर शर्मा, राजीव कुमार यादव, सुधीर सिंह, कुन्दन कुमार यादव, आर्यन आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
