
अपराध व अपराधी को संरक्षण देने वाले पुलिस पदाधिकारी बर्दाश्त नहीं : एसपी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : समाहरणालय के नये सभागार भवन में शुक्रवार को अगस्त माह की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने किया.
मौके पर पुलिस कप्तान ने डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी व फिरौती के लिए अपहरण जैसे संपत्ति मूलक अपराध कांडों में शिथिलता बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की बातें कहते हुए थाना क्षेत्र में घटित अपराध से संबंधित अनुसंधान की थाना स्तर पर दैनिक समीक्षा का निर्देश दिया. साथ ही एसपी ने वांछित व फरार अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए अपराध व अपराधी को संरक्षण देने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को बर्दाश्त नहीं किये जाने की बातें कहीं.
वहीं एसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक, सदर व गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस निरीक्षक सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.