
मांगों को लेकर 102 एम्बुलेंस कर्मी ने सीएस को सौंपा ज्ञापन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के अह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर राज्य भर के 102 एम्बुलेंस कर्मी 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसके पूर्व एम्बुलेंस कर्मी लंबित मागों को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कर्मी 9 से 14 सितंबर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे.
उल्लेखनीय है संघ की मांगो में निलंबित कर्मचारी को कार्य पर लेने, एम्बुलेंस के खराब होने पर वाहन को शीघ्र मरम्मत कराने व वेतन में कटौती नहीं करने, श्रम अधिनियम का पालन करने, एम्बुलेंस कर्मियों को वार्षिक वेतन में वृद्धि करने, कर्मचारी भविष्यनिधि, ईएसआई व नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने, प्रत्येक माह कर्मचारी का वेतन स्लिप उपलब्ध कराने, 8 की जगह 12 घंटे काम करने की स्थिति में 4 घंटे का अतिरिक्त भुगतान करने, कोविड 19 महामारी में काम कर रहे कर्मी को 1 माह का अतिरिक्त वेतन व अल्पाहार की ऱाशि देने जैसी मांगें शामिल है.