जाप छात्र परिषद ने न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक का फूंका पुतला
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : प्राइवेट स्कूल संस्थान के संचालकों द्वारा अभिभावकों पर लॉकडाउन अवधि का फीस जमा करने को लेकर बनाये जा रहे दबाव के विरोध में जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा गुरूवार को शहर के न्यू होली गंगेज़ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक का पुतला दहन किया गया. इस क्रम में न्यू होली गंगेज़ पब्लिक स्कूल के मुख्य द्वार पर छात्र नेताओं ने “पढ़ाई नहीं तो फीस नहीं”, “लॉकडाउन अवधि का स्कूल फीस माफ करना होगा”, “न्यू होली गंगेज़ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुर्दाबाद”, “न्यू होली गंगेज़ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक तेरी हिटलर शाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाए और स्कूल के मुख्य द्वार पर स्कूल प्रबंधक का पुतला दहन किया.
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जाप छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के समय से ही कुछ बड़े प्राइवेट स्कूल संस्थान के द्वारा लगातार अभिभावकों पर अवैध तरीके से स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही उव्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई का हवाला देकर अभिभावकों के साथ छलावा किया जा रहा है.
मौके पर छात्र नेता गुलशन कुमार, राजू कुमार, छोटू आर्यन, अभिषेक लहेरी, प्रशांत यादव, शुभम शर्मा, सावन यादव, हर्ष साहू , साकीम, अभिषेक कुमार, निखिल कुमार, मनीष कुमार , राहुल कुमार गुप्ता , हर्ष कुमार , गोलू कुमार, मोहम्मद टीपू सुल्तान मंसूरी, अमृत कुमार, दीपक कुमार , प्रदीप कुमार मोहम्मद सोनू , मोहम्मद तनवीर, सोनू आदि उपस्थित थे.