Breaking News

कुख्यात सुमित यादव की सहयोगियों के साथ गिरफ्तारी, हथियार व कारतूस भी बरामद




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव के तिहरे हत्याकांड के फरार आरोपी सुमित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ, मानसी व चौथम थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी है. मौके से सुमित यादव के चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हथियार व कारतूस की भी बरामदगी हुई है.

प्रेस वार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमितेश कुमार ने बताया है कि हत्याकांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश बनी हुई थी. जिसकी वजह से अारोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. लेकिन गुरूवार को एसटीएफ, मानसी व चौथम थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सुमित यादव को धमहरा दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उनके चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

वहीं एसपी ने बताया कि मौके से पुलिस ने 3 देसी पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस, 4 खोखा व तीन मोबाइल बरामद किया है. जबकि दो बाइक को भी जब्त किया गया है. सुमित यादव के साथ गिरफ्तार किये गये चार अन्य अपराधियों में से दो जिले के मानसी थाना क्षेत्र के ही हैं. जबकि दो अन्य सहरसा जिले के सोनवर्षा के बताये जाते हैं. बहरहाल पुलिस टीम गिरफ्तार अपराधियों से पुछताछ में जुटी हुई है.

Check Also

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

error: Content is protected !!