विधायक ने किया सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के मोरकाही वार्ड नंबर 13 में दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति व किसान भवन के उपर पिलरयुक्त सामुदायिक भवन तथा मोटरयुक्त समरसेबूल पम्प सहित इज्जत घर निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.
मौके पर विधायक ने कहा कि मोरकाही में एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता थी. जिसे आज पूरा किया जा रहा है. जिसका सार्वजनिक कार्यक्रम, शादी अथवा अन्य सामाजिक महत्वपूर्ण समारोहों के अवसर पर सदुपयोग किया जा सकता है.
वहीं सामाजसेवी सत्येयूवीर यादव, हम के जिलाध्यक्ष संजय यादव, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने विधायक के द्वारा किये गये विभिन्न विकास के कार्यों की चर्चाएं की और आगामी विधान सभा चुनाव में भी पूनम देवी यादव को पुनः चुनने की अपील किया.
मौके पर स्थानीय मुखिया मक्खन साह, सरपंच देवनन्दन साह, पूर्व सरपंच देवनन्दन प्रसाद यादव, कुन्दन कुमार यादव, सेवा निवृत शिक्षक कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रभु यादव, बाबाजी यादव, पुनीत यादव,लचन्द्रदेव यादव, नागेश्वर यादव, राजाराम यादव, भोली यादव, नित्यानंद यादव, चुनचुन साह, पूर्व मुखिया ज्योति देवी, वार्ड सदस्य क्रांति देवी, कल्पना देवी, टुन्नू सिंह, देवो यादव, रामइकबाल, नेपाली दास, हरिचरण तांती, विकास कुमार सिंह, सुभाष तांती, लखन महतों, उपेन्द्र तांती, नन्दकिशोर यादव आदि उपस्थित थे.