Breaking News
IMG 20200909 WA0009

खेत से सब्जी चोरी के आरोप में युवक की खंभे से बांध कर पिटाई, मामला दर्ज




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के कोलवारा गांव में देर रात खेत से सब्जी चोरी करने के आरोप में सर्वेश मंडल को पकड़ा गया. जिसके बाद आरोपी युवक को खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई. मामले पर मड़ैया को थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया है कि बुधवार की सुबह सूचना मिलते ही आरोपी युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया गया है.

20200822 130109



उधर खंभे में बांधकर आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर एसपी अमितेश कुमार ने थाना प्रभारी को कानून अपने हाथ लेने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मड़ैया के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया है कि कोलवारा के किसान नागो दास के आवेदन पर चोरी करने के आरोपी सर्वेश कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. जबकि आरोपी सर्वैश कुमार की पिटाई मामले में भी किसान सहित पांच ज्ञात एवं एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Check Also

IMG 20260116 WA0010 Scaled

परबत्ता: मडैया-जमालपुर मार्ग पर ‘आयत फ्यूल सेंटर’ का उद्घाटन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

परबत्ता: मडैया-जमालपुर मार्ग पर 'आयत फ्यूल सेंटर' का उद्घाटन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

error: Content is protected !!