Breaking News
IMG 20200908 WA0011

हादसा : रेल इंजन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मानसी-सहरसा रेलखंड के धमहारा घाट स्टेशन के धमहरा गांव के समीप मंगलवार को रेल इंजन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गईं. मृतका की पहचान चौथम पंचायत अंतर्गत लालपुर तिरासी निवासी शुभकलाल चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी अनिला देवी के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि महिला रेलवे ट्रैक होकर अपने ससुराल जा रही थी. इसी दौरान वो धमारा घाट स्टेशन से कोपरिया की ओर जा रही एक ट्रेन की इंजन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना धमहरा स्टेशन और फेनगो होल्ट के बीच जंगली सिंह टोला धमारा के समीप का बताया जाता है. बताया जाता है कि महिला सुन नहीं पाती थी. जिसकी वजह से वो ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाई होगी.

20200822 130109

घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।. सूचना पर सरसवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम यादव भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मानसी जीआरपी पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है.

Check Also

IMG 20260129 WA0009

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

पुलिस ने ₹25,000 के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, 34 संगीन मामलों में था वांछित

error: Content is protected !!