Breaking News

प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पंस सदस्यों ने दिया आवेदन




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश प्रमुख संघ के उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर 13 पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन गोगरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को सौंपा गया है.

मामले पर बीडीओ अजय कुमार ने बताया है कि वासुदेवपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या 28 के पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों के दल ने प्रखंड प्रमुख श्रीकांत सिंह के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन दिया है. बताया जाता है कि आवेदन में आरोप लगाया गया है कि प्रमुख प्रखंड को विकास के कार्यों में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. साथ ही पंचायत समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किये बगैर योजना का क्रियान्वयन एवं बगैर कार्य के योजना की निकासी का आरोप आवेदन के माध्यम से लगाया गया है. वहीं पंचायत समिति की राशी से संबंधित आय – व्यय की जानकारी नहीं देने सहित कई अन्य आरोप लगाया गया है. आवेदन की प्रति पंचायती राज्य पदाधिकारी व गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिये जानें की बातें कही जा रही है. 

उधर प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधित आवेदन दिये जाने के बाद राजनितिक हलचल तेज हो गई है. बीडीओ अजय कुमार ने बताया है कि कि के क्षेत्र संख्या 28 के पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में नूतन भारती, राजीव कुमार, स्वर्णलता कुमारी, रेणु देवी, अर्चना देवी, रूबी देवी, शगुफ्ता खातून, निशा देवी, नूतन पाण्डेय, रज्जाक साह, नीलू गुप्ता, संजो देवी सहित 13 पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन दिया है. इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचना दिया जा रहा है और साथ ही दिशा-निर्देश मांगा गया है. जिसके उपरांत विश्वास मत हासिल करने की तिथि का निर्धारण किया जायेगा.

Check Also

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

रिंग बांध सुदृढ़ीकरण को लेकर जलसंसाधन विभाग ने झोंकी ताकत

error: Content is protected !!