लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गुप्त सूचना के आधार पर पर पसराहा पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप मंगाई जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र एन एच 31 पर डायवर्सन के समीप वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी गई. इसी सोमवार की सुबह करीब पांच बजे एक डीएल नंबर की गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. पुलिस की नाकाबंदी को देखते हुए चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने जब DL1M 5143 टर्वो वाहन की जांच की गई तो भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया. जिसके उपरांत पुलिस ने शराब से भरे वाहन को जब्त कर लिया.
मामले पर पसराहा के थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि कुल 194 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है. जिसमें आफिसर च्वाइस मेकडॉवल व नंबर वन ब्रांड की विदेशी शराब शामिल है. बरामद की गई शराब की कुल मात्रा 1739 आंकी जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्करों की पहचान की कोशिश की जा रही है. साथ ही जब्त वाहन के आधार पर भी मामले की जांच की जा रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
