Breaking News
IMG 20200907 WA0003

घटना के 24 घंटे के अंदर चोर की गिरफ्तारी, नगदी व हथियार बरामद




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शरत कुमार ने सोमवार की देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ पिता- पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो ननकू और उनके पुत्र मो महबूब के रूप में हुई है. पुलिस नें 3 थ्रीनट, 2 मासकेट, 1 अर्धनिर्मित पिस्टल, 5 जिन्दा कारतूस व 2 मोबाइल के साथ 1 लाख 43 हजार 5 सौ 95 रूपये नगद बरामद किया है.20200822 130109



उल्लेखनीय है कि गोगरी बाजार में रविवार की देर रात नागेश्वर साह के किराना दूकान में चोरी हुई थी. जिसमें सीसीटीवी फुटेज में मो महबूब का चेहरा कैद हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मो महबूब सहित उसके पिता को पुलिस नें गिरफ्तार किया. जबकि उनके घर छापेमारी के क्रम में पुलिस को अवैध हथियार और नगदी बरामद करने में सफलता हाथ लगी. बहरहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

Check Also

IMG 20260127 181856

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!