Breaking News

उषा देवी के निधन पर विधायक सहित कई अन्य ने जताया शोक

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :  जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ग्राम कुम्हरचक्की निवासी व रणवीर फैंस एसोसिएशन की नेत्री 55 वर्षीय उषा देवी के आकस्मिक निधन की खबर पर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने कुम्हरचक्की गांव पहुंच कर उन्हें नमन करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया. विधायक ने कहा कि उषा देवी यादव सामाजिक कार्यों में काफी चढ़ बढ़कर रूचि लेती थीं. उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को कतई भुलाया नहीं जा सकता है. विधायक ने सांत्वना के रूप में उनके ज्येष्ठ पुत्र को सम्मानजनक सहयोग राशि भी दिया. 


उधर खगड़िया लोक सभा क्षेत्र की पूर्व राजद प्रत्याशी व पूर्व जिला परिषद् अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव ने भी उषा देवी यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि वे रणवीर फैंस एसोसिएशन की सशक्त व समर्पित सच्ची नेत्री थीं. जिनके निधन से रणवीर फैंस एसोसिएशन परिवार मर्माहत हैं और उनके समर्पण को कभी भूलाया नहीं जा सकता सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे सदैव समाज के लिए जीती रही और पंचायत चुनाव हार जाने के बावजूद भी हर व्यक्ति उन्हें प्यार से मुखियैन जी कह कर ही पुकारते थे. 

उषा देवी के निधन पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई, दिनेश कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्या माधवी देवी, पूर्व मुखिया संजय यादव, शिक्षक रामसागर यादव, शिक्षक विभाष कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विन्दू देवी, नन्द सिंह पहलवान, समीर सिंह, प्रकाश सिंह, पूर्व सरपंच सत्यनारायण यादव, क्षत्री दास सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!