
BJP : व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक बने मनीष गुप्ता, कई को नई जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है. इस क्रम में व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक के रूप में मनीष गुप्ता, रामविलास शर्मा व नंदू सिंह को जिला प्रवक्ता, नंदन भगत को जिला मीडिया प्रभारी, अभिजीत कुमार को कोषाध्यक्ष, शंकर चौधरी को आईटी सेल के संयोजक व आलोक मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जबकि व्यापार प्रकोष्ठ कर समिति में कुणाल गोस्वामी, राज किशोर चौधरी, अजय कुमार साह, नंदन कुमार वर्मा, आशीष कुमार, राजेश कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार, भीम तुलस्यान, अमित कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, बलराम प्रधान, जितेंद्र चौधरी, रवीश कुमार, मोहम्मद सरफराज को शामिल किया गया है.
मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला के महामंत्री जितेंद्र यादव, रवि सिंह राजपूत, चुनाव सेल मीडिया प्रभारी के संयोजक अरविंद सिंह, नगर अध्यक्ष अश्विनी कुमार चौधरी, जिला मंत्री कुलदीप आनंद, जिला प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद कुमार मौजूद थे. वहीं नवमनोनीत पदाधिकारियों को अनुशासन एवं संगठनात्मक ढांचे का कार्य से अवगत कराते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के कंधों पर विशेष जिम्म्दारी है. जबकि जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से बूथ पर तन – मन – धन के साथ लग जाने की बात कहते हुए कहा कि निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी जिले में कम से कम 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.