
कोरोना काल में डाटा एंट्री कार्य में नि:शुल्क सेवा देने वालों को किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में कोरोना महामारी के दौरान स्वयंसेवा के आधार पर डाटा एन्ट्री कार्य में योगदान देने वाले दो दर्जन युवाओं को शनिवार को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण काल जैसे विषम परिस्थिति में प्रखंड कार्यालय में लगातार डेढ महीनों तक कुशल युवा कार्यक्रम के दो दर्जन कर्मी व छात्रों ने प्रखंड कार्यालय में कोरोना से संबंधित डाटा एन्ट्री के काम में अपनी निःशुल्क सेवा दिया था. कोरोना संक्रमण के दौर में प्रदेश की सरकार ने राहत के रुप में सभी राशनकार्ड धारियों के बैंक खाता में एक एक हजार रुपये भेजने की शुरुआत की तो पता चला कि अधिकांश राशनकार्ड के साथ आधार तथा बैंक खाता लिंक ही नहीं है. ऐसी स्थिति में जीविका के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करने के बाद उसे ऑनलाईन अपडेट करना था. लेकिन जीविका से प्राप्त आवेदनों की बड़ी संख्या ने इस कार्य को कठिन बना दिया. साथ ही कोरेन्टाईन सेंटर में रह रहे प्रवासियों का स्किल मैपिंग से संबंधित डाटा को भी ऑनलाइन किया जाना था.
उधर प्रखंड कार्यालय में डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की कम संख्या की वजह से निर्धारित समय में इस कार्य को सम्पन्न करना कठिन था. ऐसे में प्रखंड के कुशल युवाओं ने अपनी सेवा देने का प्रस्ताव दिया. जिससे ना सिर्फ परबत्ता प्रखंड का ग्राफ जिले के अन्य प्रखंडों की तुलना में उपर हो गया, बल्कि जिला का ग्राफ भी राज्य के अन्य जिलों की तुलना में बेहतर हो गया था.
प्रखंड प्रशासन ने शनिवार को उन सभी युवाओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपस्थित कुशल युवाओं को संबोधित करते हुए बीडीओ रविशंकर कुमार ने कहा कि युवाओं ने कोरोना काल में समाज, प्रदेश और देश की सेवा के साथ साथ मानवता की भी सेवा की है. इन सेवाओं को याद रखने और पहचान देने के उद्देश्य से यह प्रमाणपत्र दिया जा रहा है.
……….
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में विपिन कुमार, अभिनंदन मिश्रा, रामाशीष, आदित्य राज, नवीन मिश्रा, श्रीराम गुप्ता, चंदन गुप्ता, जुगनू कुमारी, गौरव कुमार, दीपक कुमार, सिंधु शेखर, अनिकेत आनंद, नेहा भारद्वाज, सत्यव्रत, रुपेश,नेहा भारद्वाज आदि का नाम शामिल था.