
चुनावी साल में मांगों को ले शिक्षकों का तेवर सख्त, लिया तीन संकल्प
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक संघ बिहार के आह्वान पर शिक्षकों ने तीन संकल्पों को लिया. विद्यालय, प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालयों में शिक्षकों के द्वारा लिये गये संकल्पों में कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद होने से बाधित होने वाले पढ़ाई को विद्यालय खुलने पर विशेष क्लास चलाकर पूरा करने का संकल्प लिया गया. साथ बी ‘हम करेंगे पूरा काम एवं काम का लेंगे पूरा दाम के तहत सरकारी विभाग के सारे कामों को करते हुए पुराने शिक्षकों की भांति वेतन, सेवा शर्त, ऐच्छिक स्थानांतरण, पेंशन आदि सुविधाओं को लेने का संकल्प लिया गया. जबकि तीसरे संकल्प के रूप में सरकार द्वारा संघ की 7 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करने की स्थिति में बाध्य होकर घर- घर जाकर जन जागरण अभियान चलाने तथा शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय व धोखाधड़ी को बताते हुए सरकार की नाकामियों को उजागर करने का संकल्प लिया गया.
मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि सरकार बाढ़, महामारी व बेरोजगारी को दूर करने में भी असफल रही है. साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के नाम पर कई खामियों को ले आई है. वहीं उन्होंने बताया कि संघ ने निर्णय लिया कि जो राजनीतिक पार्टी अपनी चुनावी एजेंडा में संघ की मांगों को प्रमुखता से शामिल करेगी, उसी दल को शिक्षक संघ का समर्थन मिलेगा. इस अवसर पर अगली रणनीति की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार के द्वारा जल्द ही किये जाने की बात कही गई.
संकल्प लेने वालों में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, पंकज राय, अशोक यादव, मनीष प्रियदर्शी, आदित्य प्रियदर्शी, प्रभाष कुमार कर्ण, सुबोध कुमार, रजनीश कुमार, संतोष चौधरी, दिलीप कुमार , ममता कुमारी, लालबहादुर महतो, नीरज रघुवंशी, अमित प्रियदर्शी, मनोज कुमार, अर्जुन कुमार, रामप्रताप कुमार, जयराम सिंह, संजय चौरसिया आदि शिक्षकों का नाम शामिल है.