लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका संघ द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय के सामने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को 17 सूत्री मांगों का एक पत्र भी सौंपा गया.
कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमला देवी ने किया. वहीं उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, मृत्यु के बाद परिवार को अनुदान राशि एवं कोरोना के कारण मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये की बीमा राशि सहित 17 सूत्री मांगों को सरकार यदि स्वीकार नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
वहीं प्रखंड महासचिव सुनीता देवी कहा कि महंगाई के इस दौर में मामूली मानदेय से आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को घर चलाना भी संभव नहीं है. ऐसे मे संघ सरकार से सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि या समान काम के बदले समान वेतन की मांग करती है. मौके पर कोषाध्यक्ष रेणू कुमारी, कुमारी बिंदु, गीता देवी, बबीता देवी, आरती देवी, पुष्पा देवी, पमपम संजू , सुलेखा, अनीता सहित दर्जनों सेविका एवं सहायिकाएं मौजूद थी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

