Breaking News

नगर सभापति ने किया पीसीसी सड़क व आरसीसी ड्रेन निर्माण कार्य का शिलान्यास




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर परिषद क्षेत्र में राजेंद्र चौक के सुधा कॉर्नर से पूर्वी रेलवे केबिन ढाला तक 29 लाख 84 हजार 2 सौ 57 रूपयों की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क एवं 20 लाख 74 हजार 4 सौ 03 रुपए की लागत से राजेंद्र चौक के सुधा कॉर्नर से मुर्गा मार्केट होते हुए पूर्वी केबिन फाटक तक आरसीसी ड्रेन निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.

मौके पर नगर सभापति ने कहा कि पूरब केबिन ढाला से राजेंद्र चौक तक की सड़क काफी जर्जर हो गया था. जिससो लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में आमजनों की समस्या को देखते हुए एक वर्ष पूर्व ही वहां नगर परिषद के द्वारा ईट का टुकड़ा भरवाकर मार्ग को चलने लायक बनाया गया था. साथ ही उसी समय इस सड़क और नाले का प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के लिए विभाग भेजा गया था. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इसका टेंडर किया गया और फिर टेक्निकल स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया था. इस बीच कोरोना संक्रमण को कारण विभाग से स्वीकृति मिलने में विलंब हुई. लेकिन अब अविलंब संवेदक के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. 

वहीं उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज बनने के कारण वार्ड नंबर 17 एवं 12 से निकलने वाला नाला का पानी केबिन ढाला के पास जमा हो जाता था और बरसात में भी पानी केबिन ढाला के पास जमा हो जाने से वहां जलजमाव की स्थिति बन जाती थी. लेकिन नाला के निर्माण के साथ अब यह समस्या दूर हो जायेगी.

……….

शिलान्यास कार्यक्रम में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, चंद्रशेखर कुमार, लूसी खातून, रिंकी देवी, नगर पार्षद रणवीर कुमार, हेमा भारती, जितेंद्र गुप्ता, नवीन तुलस्यान, लीना श्रीवास्तव, मृदुला साहु, बबीता देवी, पूर्व पार्षद पप्पू यादव, रविशचंद्र उर्फ बंटा, तदर्थ समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार उर्फ गुग यादव, चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अंजय कुमार, समाजसेवी मो नसीम, धर्मेंद्र यादव, नितिन कुमार चुन्नू, कुंजबिहारी पासवान, राजेश कुमार, बबलू कुमार, हंसराज कुमार, संवेदक नंन्दू कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!