Breaking News

बाढ़ पीड़ित, किसान व मजदूरों की समस्याओं को लेकर CPI ने किया प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद के द्वारा किसान, खेत मजदूर, बाढ़ पीड़ित एवं आमजनों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया गया. वहीं ऐटक नेता रमेश चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में एक सभा का भी आयोजन किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि कोसी व बागमती की भयंकर बाढ़ से पीड़ित अधिकांश लोगों को 6 हजार रूपये का बाढ़ सहायता राशि नहीं मिला है और सूची बनाने में भी धांधली की गई है. जिससे बहुत से बाढ़ पीड़ित लोगों का नाम सूची में नहीं है. 

वहीं उन्होंने कहा कि जिले के किसानो को मकई का उचित कीमत नहीं मिल रहा है और सरकार द्वारा घोषित 1860 रुपया प्रति क्विंटल के स्थान पर किसानों से व्यापारी मात्र 1000 से 1100 प्रति क्विंटल के हिसाब से मक्का खरीद रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में वापस आये प्रवासी मजदूरों को सरकार काम नहीं दे रही है और लोग बेरोजगार बैठे हुए हैं. उधर काम की तलाश में मजदूर साहूकार से कर्ज लेकर बस से किराया भरकर दिल्ली व पंजाब पुनः जाने लगे हैं.



सीपीआई नेता ने का कि बढ़ते अपराध कारण आमलोगों भयभीत है. कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि कब किसकी हत्या या उनके साथ लूट हो जाए कहना मुश्किल है. वहीं शहर का मुख्य सड़क राजेंद्र चौक से इस्लामपुर तक की जर्जर सड़क की बातें भी उठाई गई.

मौके सीपीआई राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, गोगरी अंचल मंत्री गणेश शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य विंदेश्वरी साह, अभिषेक कुमार, जिला परिषद सदस्य चंद्र भूषण सिंह, दीप नारायण सिंह, राजेंद्र भगत, अरुण यादव आदि लोगों ने भी संबोधित किया.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!