Breaking News
IMG 20200904 WA0000

विभिन्र मांगों को लेकर AISF के परबत्ता इकाई के सदस्यों ने किया प्रदर्शन




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के परबत्ता इकाई के द्वारा राज्य परिषद सदस्य प्रशांत सुमन के नेतृत्व में रेलवे एवं अन्य पब्लिक सेक्टर का निजीकरण का विरोध करते हुए महामारी में सभी परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर परबत्ता अंचल में प्रर्दशन किया. मौके पर AISF के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जबसे सरकार ने रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की है तब से एक ही सवाल बरकरार है कि रेलवे का किराया कौन तय करेगा और उसमें काम करने वाले कर्मी को वही सुरक्षा, सम्मान और वेतन मिलेगा, जो सरकार देती थी ?

प्रशांत सुमन ने आगे आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सिर्फ लोगों को ठगने एवं बरगलाने का काम लगातार करते आ रही है और उनके पास जो मुद्दा है उससे युवाओं के रोजगार और लोगों की भूख से दूर-दूर तक नाता नहीं है.

20200822 130109

वही बिट्टू कुमार ने कहा कि सरकार रेलवे एवं अन्य सरकारी कंपनियों का निजीकरण कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, अगर रेलवे निजी हो गई तो छात्रों का सरकारी नौकरी का सपना केवल सपना ही रह जाएगा.

मौके पर रंजीत कुमार, रमन कुमार, नीरज कुमार, प्रिंस कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार, सन्नी कुमार, बंटी कुमार, सुमन कुमार, अभिनंदन कुमार मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, सबीना खातून मौजूद थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!