अनुशंसित रिपोर्ट की प्रति जलाकर संविदा कर्मियों ने जताया विरोध
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संविदा कर्मियों के सामुहिक अवकाश व हड़ताल पर चले जाने से जिले के विभिन्न विभागों का कार्य प्रभावित हुआ है. उधर महासंघ के प्रदेश प्रतिनिधि व बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष सह महासंघ के अध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती के नेतृत्व में जिला इकाई के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा /आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मुख्यालय में उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा अनुशंसित रिपोर्ट की प्रति को जलाकर सरकार के द्वारा संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मी का शोषण-दोहन किये जाने का आरोप लगा जमकर विरोध व्यक्त किया गया.
मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा अनुशंसित रिपोर्ट सिर्फ छलावा मात्र है. ऐसे में संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मी की सेवा स्थायीकरण व वेतनमान के साथ राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर राज्य व्यापी सामुहिक हड़ताल किया गया है. वहीं महासंघ के अध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती ने मांगों को जायज बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार मांगों को पुरा नहीं करती है तो संविदा कर्मी महा संघ उग्र आन्दोलन का शंखनाद करेगी. जबकि महासंघ के जिला महासचिव मधुसूदन कुमार ने कहा कि सरकार संविदा कर्मी और उनके परिवार के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मौके पर आकाश कुमार, शशि भूषण कुमार, प्रभात कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार हिटलर, जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार, सुमन कुमार, विद्यार्थी कुमार, संजीत कुमार, मृत्युन्जय कुमार, रौशन कुमार, जितेन्द्र पासवान, मनीष कुमार, सौरव कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, अभय कुमार, राजीव कपूर सिंधू आदि उपस्थित थे.